
HAPUR NEWS - दवाई के अभाव में रात से मरी पड़ी गाय किसी ने नहीं ली सुध : ग्रामीणों का आरोप कोरोना का बहाना बना दवाई ना होने के नाम पर तड़पने के लिए छोड़ दी गई गाय
दवाई के अभाव में रात से मरी पड़ी गाय किसी ने नहीं ली सुध : ग्रामीणों का आरोपकोरोना का बहाना बना दवाई ना होने के नाम परतड़पने को छोड़ दी गई गाय
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में सरकार द्वारा एक गौ आश्रय स्थल बनाया गया जहां बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में 21 गाय सरकार द्वारा पाली जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां एक गाय करीब 5 दिन से बीमार चल रही थी जिसके चलते उसको उपचार नहीं मिल पा रहा था डॉक्टर या सेक्रेटरी आ तो रहे थे परंतु कोविड-19 के चलते दवाइयां ना होने की बात कहकर बिना दवाई दिए वापस जा रहे थे इसी के चलते एक गाय का निधन रात्रि में किसी समय हो गया जिसकी सूचना गोवा से स्थल में तैनात से वादा द्वारा ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को लगातार दी जाती रही है परंतु अब करीब 10:30 सुबह के बज चुके हैं परंतु किसी ने भी अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ली इस संबंध में सेक्रेटरी का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी को अन्य स्थान पर भेज दिया गया है उसके आने के बाद आज की डेट में इसका दाह संस्कार करा दिया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह है कि जहां गोवंश को लेकर प्रदेश के मुखिया प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं और हिंदू के आस्था की प्रतीक गोवंश के लिए तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं उसके बावजूद भी यहां गोवंश की ऐसी दुर्गति बहुत बड़े सवाल खड़े करती नजर आ रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - दवाई के अभाव में रात से मरी पड़ी गाय किसी ने नहीं ली सुध : ग्रामीणों का आरोप कोरोना का बहाना बना दवाई ना होने के नाम पर तड़पने के लिए छोड़ दी गई गाय"
एक टिप्पणी भेजें