-->
HAPUR NEWS - मुजफ्फरनगर निवासी जीजा साले का कारनामा हुआ उजागर

HAPUR NEWS - मुजफ्फरनगर निवासी जीजा साले का कारनामा हुआ उजागर

मुज़फ्फरनगर के जीजा साले का कारनामा, जीजा था सिपाही, शिक्षा विभाग में मिल गई नौकरी, तो साले को बना दिया सिपाही !
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/मुरादाबाद।  पुलिस व‍िभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पांच साल से जीजा की जगह नौकरी करते हुए साले को पकड़ा है। आरोप‍ित से पूछताछ जारी है।  फ‍िलहाल एक आरोप‍ित को ह‍िरासत में ले ल‍िया गया है।  मामला खुलने के बाद आला अधिकारी भी हैरान हैं
कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर तैनात कांस्‍टेबल अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी ड्यूटी कर रहा था। वह लगभग पांच साल से 112 पीआरवी पर ड्यूटी कर रहा था। इस फर्जीवाड़े की श‍िकायत की गई थी, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कराई गई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक पकड़ी गई। आरोपित फर्जी सिपाही सुनील उर्फ सनी है। मामले में उसके जीजा अन‍िल कुमार को पुलिस ने ह‍िरासत में ल‍िया है, जबकि इसकी जानकारी होने पर पीवीआर पर तैनात साला फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है
एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। एक शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले को पकड़ा गया है उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में आरोप‍ित के मुज़फ्फरनगर न‍िवासी होने की जानकारी सामने आई है। वहीं दूसरी ओर उसके जीजा के श‍िक्षा व‍िभाग में तैनात होने की जानकारी म‍िली है। हालांक‍ि अभी पुलिस अधिकार‍ियों ने इसकी आधिकार‍िक पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है क‍ि आरोप‍ित से पूरी पूछताछ के बाद पुलिस इस बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देगी। अन‍िल कुमार को गांव बहोड़, खतौली ज‍िला मुज़फ्फरनगर का न‍िवासी बताया जा रहा है। वहीं सुनील कुमार भी मुज़फ्फरनगर के ही गांव गंगधाड़ी , खतौली का न‍िवासी है माना जा रहा है क‍ि कांस्‍टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले श‍िक्षा व‍िभाग में नौकरी म‍िलने पर पुलिस की नौकरी ब‍िना बताए ही छोड़ दी। इसके बाद चुपचाप दूसरे व‍िभाग में ज्‍वाइन कर ल‍िया। हालांक‍ि मामले में बहुत सारे चौंकाने वाले सच सामने आने बाकी हैं

0 Response to "HAPUR NEWS - मुजफ्फरनगर निवासी जीजा साले का कारनामा हुआ उजागर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article