-->
HAPUR NEWS - कृषि कानून आंदोलन की प्रथम वर्षगांठ पर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

HAPUR NEWS - कृषि कानून आंदोलन की प्रथम वर्षगांठ पर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन । जताया विरोध  
1, दो किसान संगठनों ने अपनी मांगों का ज्ञापन धौलाना एसडीएम को सौपा ।  
2, सुबह से ही धौलाना एसडीएम के नेतृत्व में सतर्क रहा पुलिस बल ।
3, किसान नही जता पाये ज्यादा विरोध ।
4, गुटों में बटे नजर आये किसान ।
धौलानासंजीव वशिष्ठ।केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को किसान विरोधी बताकर क्षेत्र के किसानों ने धौलाना तहसील परिसर में विरोध जताया । जिसके बाद अपनी मांगों का एक ज्ञापन धौलाना एसडीएम को सोपा गया । 
 शनिवार को भाकियू के नेतृत्व में संगठन के आह्वान पर भाकियू के तहसील प्रभारी भवेन्द्र सिंह व ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व बड़ी संख्या में किसान धौलाना तहसील परिसर पहुचे । जहा पहले से ही  मुस्तेद धौलाना एसडीएम अरविन्द द्विवेदी, सीओ तेजवीर सिंह व धौलाना थानेदार धर्मेन्द्र सिंह ने किसानों के उग्र होने से पहले ही उन्हें समझा बुझाकर शान्त कर ज्ञापन ले लिया । जिससे किसान कोई ज्यादा विरोध नही जता पाये । और कुछ ही देर में सब शान्त हो गया । इस मौके किसान नेता भवेन्द्र सिंह ने कहा की  तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान पिछले 6 माह से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत है । महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में किसान हित व  जनहित में तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग की गई । राजेश शर्मा के मुताबिक एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाकर आंदोलनरत किसानों को घर वापसी भेजने का कार्य  कराया जाए ।
 किसानों का सिंभावली ब्रजनाथ पुर नंगला मल एवं मोदीनगर गन्ना मिलों पर लगभग 800 करोड रुपए गन्ना भुगतान बकाया है समस्त गन्ना भुगतान गन्ना एक्ट, सुप्रीम कोर्ट एवं शासन आदेशानुसार ब्याज सहित कराया जाए । कई वर्षों का ब्याज भी दिलाया जाए । कोरोना काल में बीमारी के कारण काफी किसान गेहूं विक्रय के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए अविलंब पुनः रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाया जाए । डीएपी एवं यूरिया खाद की किल्लत समाप्त कराई जाए । 
    इस मौके पर पूरन सिंह , मीनू राणा, धर्मेन्द्र राणा, संजय राणा, राजकुमार सिंह, रामकुमार शर्मा, प्रेम कुमार, आदि सहित किसान रहे । उधर दूसरे संगठन भारतीय किसान संगठन के ब्रहम सिंह राणा के नेतृत्व में काफी किसानों ने भी धौलाना एसडीएम अरविन्द द्विवेदी को ज्ञापन सोपा ।

0 Response to "HAPUR NEWS - कृषि कानून आंदोलन की प्रथम वर्षगांठ पर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article