
HAPUR NEWS - गंगा दशहरा पर्व का स्नान पूर्ण प्रतिबंधित चप्पे चप्पे पर पुलिस बल हुआ तैनात
गंगा दशहरा पर्व का स्नान पूर्ण प्रतिबंधित चप्पे चप्पे पर पुलिस बल हुआ तैनात
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुराग अग्रवाल
अनूूूपशहर ---- दशहरा पर्व पर दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं तथा श्रद्धालु दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करते हैं परंतु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन ने पहले से ही सोशल मीडिया आदि के माध्यम से लोगों को अवगत भी कराया कि गंगा स्नान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन द्वारा गंगा घाटों तथा नगर के प्रवेश मार्गों को बैरिकेट कराया गया। रमेश चंद्र त्रिपाठी तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह ने गंगा स्नान के पहले दिन शनिवार को मय पुलिस दलबल के साथ गंगा घाटों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रविवार को गंगा दशहरा पर पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गंगा स्नान ना करने के पुख्ता इंतजाम किए। कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह ने नाविकों को एकत्रित कर बताया कि गंगा दशहरा पर गंगा स्नान पूर्ण प्रतिबंधित है अतः कोई भी नाभिक नाव द्वारा श्रद्धालुओं को स्नान नहीं करवाएगा यदि कोई भी नाभिक श्रद्धालुओं को नाव में बैठा कर गंगा स्नान करवाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंगा स्नान को रोकने के लिए नगर के जेपी घाट जान्हवी द्वार घाट व पुल के दोनों ओर पर पुलिस बल तैनात है। इसके अतिरिक्त नगर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेट कर पुलिस तैनात की गई है जिससे गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को समझा कर वापस भेजा जा सके। सीओ रमेश चंद्र त्रिपाठी ने गंगा की रेती से पड़े तख्त आदि को हटाने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि ऊपर बैराज से गंगा का जल अधिक मात्रा में छोड़ा गया है जिससे गंगा का जल स्तर बढ़ेगा। लोग अपने अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर ले आए। इस अवसर पर एसआई आरडी शर्मा एसआई बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - गंगा दशहरा पर्व का स्नान पूर्ण प्रतिबंधित चप्पे चप्पे पर पुलिस बल हुआ तैनात"
एक टिप्पणी भेजें