-->
HAPUR NEWS - प्रदेश प्रभारी द्वारा भेजी गई चिट्ठी व कोरोना दवाई किट कांग्रेसियों ने की ग्रामों में वितरित

HAPUR NEWS - प्रदेश प्रभारी द्वारा भेजी गई चिट्ठी व कोरोना दवाई किट कांग्रेसियों ने की ग्रामों में वितरित



कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजी गई कोरोना दवाई किट का किया वितरण 
उपेड़ा,बनखंडा,शाहपुर जट्ट,ब्रह्मपुरा,फतेहपुर आदि ग्रामों के प्रधान बी डी सी सी एवं जनता में वितरित की कोरोना दवाई किट एवं कांग्रेस चिट्टी
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़। रविवार को  कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजी गई कोरोना दवाई किट हापुड़ के ग्राम उपेड़ा,बनखंडा,शाहपुर जट्ट,ब्रह्मपुरा,फतेहपुर आदि ग्रामों में ग्राम प्रधानों, बीडीसी व क्षेत्र के लोगों को वितरित की। कांग्रेस जनों ने करीब 120 लोगों को कोरोना दवाई किट वितरित की। इस दौरान कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजी गई चिट्ठी भी ग्राम प्रधानों, बीडीसी व ग्राम वासियों को वितरित की। चिट्ठी में प्रियंका गांधी जी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य, आदि जनप्रतिनिधियों को चुने जाने पर बधाई दी है और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की है। प्रियंका गांधी जी ने ग्राम वासियों को संदेश में लिखते हुए कहा है कि कोरोना की इस महामारी को हराने के लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं। कोरोना दवाई किट वितरित करने का अभियान ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकारिया मनसबी के नेतृत्व में चलाया गया।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी नरेश कर्दम,राजसिंह गुर्जर आदि लोग भी उपस्थित रहें।

0 Response to "HAPUR NEWS - प्रदेश प्रभारी द्वारा भेजी गई चिट्ठी व कोरोना दवाई किट कांग्रेसियों ने की ग्रामों में वितरित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article