-->
HAPUR NEWS - आनन्दा डेयरी के सी एम डी ने खैरपुर गांव को गोद लेकर गांव के विकास का लिया संकल्प

HAPUR NEWS - आनन्दा डेयरी के सी एम डी ने खैरपुर गांव को गोद लेकर गांव के विकास का लिया संकल्प

आनन्दा डेयरी के सी एम डी ने खैरपुर गांव को गोद लेकर गांव के विकास का लिया संकल्प
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दिनेश गुप्ता
पिलखुवा । आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने हापुड़ जनपद के खैरपुर खैराबाद गांव को गोद लेकर गांव के किसानों का आर्थिक व सामाजिक विकास करने के लिए संकल्प लिया। सी एम डी दीक्षित ने किसानों के लिए तीन चरण में योजना बताते हुए कहाकि जिस ग्रामीण पर अपनी जमीन होगी वह कुछ ग्रामीण को एक डेयरी फार्मिंग बनवाने का कार्य करेंगे।  और उन डेयरियों में गायों द्वारा प्रदान किए जाने वाले दूध को ₹10 लीटर अतिरिक्त भाव प्रीमियम देकर स्वयं खरीदेंगे। बैंक के माध्यम से डेयरी फार्मिंग के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करगे उनके गायों के गोबर से हवन सामग्री व गौमूत्र  से  दवाये बनबाने का कार्य किसान किसान भाइयों से करा कर उनको स्वरोजगार उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा किसानों से उनकी शेष जमीन पर देसी गुलाब की खेती पुदीना की खेती आदि करा कर उससे तैयार उत्पाद को बेचने में किसानों की मदद करेंगे।
    इस दौरान आनंदा मिल्क प्रोडक्ट के सी एम डी ने गांव के किसानों को भरोसा दिलाया कि वह किसानों को स्वरोजगार एवं अन्य रोजगार गांव में ही उपलब्ध कराएंगे और गांव को ऐसा गांव बनाएंगे जो उत्तर प्रदेश में नंबर एक गांव तो होंगा ही परंतु भारतवर्ष में प्रथम गांव हो इसके लिए
भरपूर प्रयास करेंगे।
     ग्रामीणों के बीच आनंदा मिल्क प्रोडक्ट के सी एम डी की वार्ता के समय पशु प्रजनन केंद्र सलोन से चलकर आए  आरबी सिंह बैफ प्रोजेक्ट के जोनल हेड राकेश परिहार और आनंदा कंपनी फाउंडेशन  प्रेसिडेंट एस एम त्रिपाठी ने भी किसानों को समृद्ध बनाने पर अपने विचार रखे।

0 Response to "HAPUR NEWS - आनन्दा डेयरी के सी एम डी ने खैरपुर गांव को गोद लेकर गांव के विकास का लिया संकल्प"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article