
HAPUR NEWS - भाजपा का वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान
भाजपा का वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । कोरोना संक्रमण महामारी के लिए वैक्सिनेशन टीकाकरण अधिक से अधिक कराने के लिए जुटी सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर जहां हेल्प डेस्क की स्थापना कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तो वही आज जनपद के सदर विधायक विजयपाल आढती के नेतृत्व में एक टीम ने अतरपुरा चोपला स्थित नगर पालिका गेट के पास एक हेल्प डेस्क लगाकर ई रिक्शा चालक, ठेला,खौमचा,चाट पकौड़ी वाले एवं मजदूरों को वैक्सीन का टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ई रिक्शा चालक एवं ठेला चालकों को रोककर वैक्सीन ना लगवाने के कारण होने वाले नुकसान के संबंध में बताते हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण करा कर खुद एवं खुद के परिवार को सुरक्षित बचाए रखने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर बात करते हुए सदर विधायक विजयपाल आढती ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता देश प्रदेश एवं जनपद को कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षित बचाए रखने के लिए वैक्सीन का टीकाकरण कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं। और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त जो लोग किसी कारणवश घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो उनके लिए पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर अभियान चलाकर वैक्सीन टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर जागरूक कर रहे हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - भाजपा का वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें