
HAPUR NEWS - गये थे शराब माफिया को पकड़ने उठा लिया मंडी सचिव एस पी ने की स्वाट टीम भंग किये सभी हस्तांतरित
गये थे शराब माफिया को पकड़ने उठा लिया मंडी सचिव एस पी ने की स्वाट टीम भंग किये सभी हस्तांतरित
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । शराब माफिया को उठानें की जल्दबाजी के चक्कर में हापुड़ की एसओजी टीम ने मंडी सचिव को उठा लिया। गलती पता चलते ही सचिव को थानें में छोड़कर आ गए। घटना का पता चलते ही एसपी ने एसओजी टीम को भंग कर सभी पुलिसकर्मियों को इधर उधर तबादला कर दिया। हांलाकि तबादलें एक सामान्य प्रक्रिया बताएं जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हापुड़ की एसओजी पुलिस बुलन्दशहर के एक शराब माफिया को पकड़ने के लिए जहांगीराबाद गई थी, वहीं माफिया के शक में उन्होंने मंडी सचिव नरेन्द्र शर्मा को उठा लिया। रास्ते में गलती का एहसास होते ही मंड़ी सचिव को कोतवाली छोड़ आई।
हापुड़ पुलिस की किरकिरी होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने एसओजी टीम को भंग करते हुए तैनात पुलिसकर्मियों को इधर उधर तबादला कर दिया। हालांकि पुलिस इसे रुटीन तबादला बता रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - गये थे शराब माफिया को पकड़ने उठा लिया मंडी सचिव एस पी ने की स्वाट टीम भंग किये सभी हस्तांतरित"
एक टिप्पणी भेजें