
HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन ने ट्यूबेल पर मीटर लगाने का विद्युत विभाग का किया विरोध
भारतीय किसान यूनियन ने ट्यूबेल पर मीटर लगाने का विद्युत विभाग का किया विरोध
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग द्वारा किसानों द्वारा सिंचाई के लिए लगाए गए ट्यूबेलो पर सरकार द्वारा मीटर लगा कर विद्युत बिल वसूल किए जाने की नीति पर काम शुरू कर दिया गया जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने देहात क्षेत्र के गांव बझीलपुर स्थित बिजली घर पर पहुंच कर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया।
हमारी टीम से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक किसानों को राहत देते हुए ट्यूबेल पर बिना मीटर लगाए एक निर्धारित शुल्क जिसमें 7.5 किलो वाट का कनेक्शन मानकर 1365 रुपये प्रतिमाह की वसूली होती है। परंतु सरकार किसानों पर दोहरी मार करने के उद्देश्य से ट्यूबेल पर विद्युत मीटर लगा कर अधिक वसूली करना चाहती है। मीटर लगने के बाद एक ट्यूबेलो का बिल कम से कम 3 से 4 हजार रुपये प्रति माह का होगा जो किसान को खस्ताहाल करने के लिए पर्याप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है कृषि बिल के विरोध में लगातार किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु सरकार अपनी हठधर्मिता पर अडिग है। कृषि बिलो को थोपने के बाद सरकार अब विद्युत बिलों के रूप में किसान की कमर तोड़ने का काम करने का प्रयास कर रही है जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और विधुत कर्मियों को ट्यूबेलो पर मीटर नहीं लगाने देंगी।
0 Response to "HAPUR NEWS - भारतीय किसान यूनियन ने ट्यूबेल पर मीटर लगाने का विद्युत विभाग का किया विरोध"
एक टिप्पणी भेजें