
HAPUR NEWS - मस्जिदों के अंदर व बाहर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए समझाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग समझाया बिना टीकाकरण नही जा सकेंगे हज या उमरा
मस्जिदों के अंदर व बाहर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए समझाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग समझाया बिना टीकाकरण नही जा सकेंगे हज या उमरा
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
मेरठ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ज्यादा ये ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का जिक्र किया. ताकि कोरोना को मात दिया जा सके. वहीं मेरठ के कुछ इलाकों में लोग अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर असमंजस में हैं. जिससे इन क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को बढ़ाने के लिए मस्जिदों से लोगों को जागरूक करने को कहा है. उनकी इस अपील पर मस्जिद लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने में जुट गई है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार मस्जिदों में आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं और उनसे वैक्सीनेशन के लिए आह्वान करते नजर आ रहे हैं।
मेरठ के कुछ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। मकबरा डिग्गी, शकुरनगर, ज़ाकिर कॉलोनी, लक्खीपुरा, तारापुरी में अभी भी वैक्सीनेशन का प्रतिशत बहुत कम है। इन इलाकों में लोगों के भ्रम को दूर करने की कोशिश में अब स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है.
मेरठ के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीपुरा के प्रभारी डॉ कादिर अहमद खान का कहना है कि ये सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। इन इलाकों में कई जगह, जहां टीकाकरण को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और लोग टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और उनकी टीम की तरफ से काफी प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को मस्जिदों में जाकर भी और मस्जिद के बाहर भी समझाया जा रहा है। अगर उनके अंदर टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम की स्थिति है तो उसको दूर किया जा रहा है।
वहीं इस मामले में मेरठ के टीकाकरण प्रभारी डॉ प्रवीण गौतम का कहना है कि नगरीय क्षेत्र के लखीपुरा, जाकिर कॉलोनी, तारापुरी, मकबरा डिग्गी शकूर नगर जैसे मुस्लिम एरिया हैं, जहां पर टीकाकरण की रफ्तार कम है. यहां पर हम क्षेत्र के लोगों को धर्मगुरुओं के माध्यम से समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव है। इसलिए थोड़ी परेशानी आ रही है। लोगों को समझाया जा रहा है, जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है। डॉक्टर प्रवीण गौतम का कहना है कि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां टीकाकरण कम हो रहा है। इन इलाकों में टीकाकरण के लिए मंदिर और मस्जिदों से ऐलान कराया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - मस्जिदों के अंदर व बाहर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए समझाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग समझाया बिना टीकाकरण नही जा सकेंगे हज या उमरा"
एक टिप्पणी भेजें