
HAPUR NEWS - ताज चिकन पर लोगो की जान जोखिम में डालकर संचालन की वीडियो हुई वायरल
ताज चिकन पर लोगो की जान जोखिम में डालकर संचालन की वीडियो हुई वायरल
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल) कोरोना संक्रमण महामारी के चलते प्रदेश में लगे लोग डाउन के बाद अब जब सरकार ने महामारी पर कुछ नियंत्रण पा लिया तो वही कुछ व्यापारियों को व्यापार करने की छूट उपलब्ध करा दी। हालांकि सरकार ने रेस्टोरेंट ओ को उनकी क्षमता के 50% इस्तेमाल के साथ खोले जाने की छूट प्रदान की गई परंतु आज जनपद हापुड़ के पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9:00 पर स्थित का चिकन के नाम से चल रहे रेस्टोरेंट्स वीडियो ने जनता को जांच सोचने के लिए मजबूर कर दिया तो वही अपनी जान जोखिम में डालकर काफी समय तक चिकन खाने से दूर रहे लोग चिकन खाने के दौरान यह भूल गए कि जहां वह चिकन खा रहे हैं वहां उनकी जान किसी भी पल इस चिकन सेंटर के संचालक की जल्दबाजी एवं गलती के कारण जा सकती है।
जी हां इस ताज चिकन पर ग्राहकों से पैसा कमाने के लालच में चिकन सेंटर पर काम कर रहे कामगर एवं संचालक एक तरफ कमर्शियल गैस के सिलेंडर का इस्तेमाल ना कर घरेलू गैस के सिलेंडर का जहां इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं सिलेंडरों को खोज स्टॉप पर रखकर खुद एवं ग्राहकों की जान को जोखिम में भी डाल रहे है।
वीडियो वायरल होने के साथ ही पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है उनके क्षेत्र में मर्डर हो जाने के कारण वह थोड़े व्यस्त थे परंतु वह इस होटल संचालक के ऊपर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
कौन सा ताज होटल है प्ले खोए में तो कई ताज होटल है
जवाब देंहटाएं