
HAPUR न्यूज़ - पत्नी को लेकर गृह स्वामी गया ससुराल चोरों ने बनाया मकान को अपना निशाना
पत्नी को लेकर गृह स्वामी गया ससुराल चोरों ने बनाया मकान को अपना निशाना
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार के ब्लॉक बी मकान नंबर 144 निवासी हिमांशु कुमार को ससुराल जाना उस समय भारी पड़ गया जब रात्रि में बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
बताया जा रहा है कि गृह स्वामी हिमांशु की पत्नी बीमार चल रही थी जिसके चलते वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गए थे परंतु इसी बीच रात्रि में मकान को बंद देख चोरों ने मकान को अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे ₹9000 नगद एक चैन एवं एक मोबाइल फोन तथा कुछ जरूरी कागजात चोरी कर लिये।
हमारी टीम से बात करते हुए गृह स्वामी ने बताया कि वह रात्रि में अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गए थे परंतु सुबह उनके पास अज्ञात नंबर से एक फोन कॉल आई जिस पर बताया गया कि उनके कुछ आवश्यक कागजात कहीं रास्ते में पड़े हैं जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कागजातों को देखने के बाद घर जाकर के घर का हाल देखा तो घर के ताले चाबी टूटे हुए थे तथा घर में रखा सामान सारा तितर-बितर पर पड़ा था जिसके बाद उन्होंने घर में देखा कि घर में रखे ₹9000 एक मोबाइल फोन एवं एक सोने की चेन गायब थी बाकी अन्य सामान और क्या-क्या गायब हुआ है वह अभी नहीं बता सकते। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित ग्रह-स्वामी की तहरीर पर जांच करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।
0 Response to "HAPUR न्यूज़ - पत्नी को लेकर गृह स्वामी गया ससुराल चोरों ने बनाया मकान को अपना निशाना"
एक टिप्पणी भेजें