-->
HAPUR NEWS - दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य ने 100 किमी स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का किया शुभारंभ

HAPUR NEWS - दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य ने 100 किमी स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का किया शुभारंभ

दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य ने 100 किमी स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का किया शुभारंभ 
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता दीपक कश्यप
मेरठ ।  मेट्रो प्लाजा मेरठ से हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य, सेवा जागरूकता दौड़ 100 किमी का शुभारंभ दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य डॉ शिवपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। 100 किमी दौड़ में 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा मैट्रो प्लाजा मेरठ से बागपत रोड होते हुए राष्ट्र वन्दना चौक बागपत प्रस्थान किया। बागपत से वापसी मैट्रो प्लाजा मेरठ आते हुए हिंदुस्तान स्काउट द्वारा आयोजित चल रही जागरूकता दौड़ 100 किलोमीटर के लक्ष्य को 50 किलोमीटर पहुचने पर विधायक योगेश धामा ने युवाओं की इस पहल का स्वागत कर फूल माला पहनाई और यादव महासभा अध्यक्ष जनपद बागपत ने बागपत पहुचने पर एच0 एस0 जी0 यू0पी0 ध्वज वाहक वरुण यादव डीओसी मेरठ, मनजीत यादव स्काउट मास्टर(इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट 72 कि. मी.), वैभव सैनी स्काउट मास्टर का स्वागत कर माला पहनाई।
 फिट इंडिया हिट इंडिया मुहिम के तहत 100 कि.मी की दौड़ द्वारा सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का समापन एल टी मनोज सिंधी जी राज्य सचिव उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। 
संपूर्ण कार्यक्रम में वरुण यादव डी ओ सी मेरठ , वन्दना यादव डीओसी गाइड मेरठ, मनजीत सिंह स्काउट मास्टर मेरठ, वैभव सैनी स्काउट मास्टर मेरठ, आकाश तोमर डी ओ सी शामली,  सोनल नंदा गाइड कैप्टन मेरठ, रजत शर्मा, अरमान चौधरी स्काउट मास्टर हापुड़, ललित कुमार स्काउट मास्टर गाजियाबाद, सन्नी स्काउट मास्टर गाजियाबाद, उम्मेद, प्रिंस कुमार, निशांत ठाकुर, रवि चौधरी, गगन शर्मा, प्रीति सैनी गाइड कैप्टन मुजफ्फरनगर, रितिका शर्मा गाइड कैप्टन मेरठ, तनु रानी गाइड कैप्टन मेरठ, आशीष, आशुतोष, देवेश प्रताप सिंह स्काउट मास्टर मेरठ आदि मौजूद रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य ने 100 किमी स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ का किया शुभारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article