
HAPUR NEWS - 100 डायल की तरह स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह खड़ी की एम्बुलेंस
100 डायल की तरह स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह खड़ी की एम्बुलेंस
हापुड न्यूज़ संवाददाता
हापुड(,लोकेश बंसल) । 108 102 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा हड़ताल पर जाने के बाद शासन के निर्देश पर हापुड़ के स्वास्थ विभाग में जिला प्रशासन के सहयोग से सभी एंबुलेंस कर्मियों की सेवा नजरअंदाज करते हुए सभी एंबुलेंस की चाबियां जहां कस्टडी में ले ली तो वही एंबुलेंस पर नए चालक नियुक्त कर एंबुलेंस को जनता के सहयोग में जगह जगह खड़ा कर दिया।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एंबुलेंस सेवा जगह जगह पर इस उद्देश्य से खड़ी कर दी गई है कि कहीं जनता यह ना समझ ले एंबुलेंस के पहिए हड़ताल के कारण रुक गए हैं। सभी क्षेत्रों में पॉइंट बनाकर एंबुलेंस को खड़ा कर दिया गया है। इससे जहां जनता के बीच में एंबुलेंस की हड़ताल की बात दिमाग से हट जाएगी तो वही जनता को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस का सहयोग भी निकट में ही एम्बुलेंस होने से पूर्व से भी अति शीघ्र प्राप्त हो जायेगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - 100 डायल की तरह स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह खड़ी की एम्बुलेंस"
एक टिप्पणी भेजें