
HAPUR NEWS - 16 पक्षियों का उपचार कर हवा में घरो के लिए किए बिदा
16 पक्षियों का उपचार कर हवा में घरो के लिए किए बिदा
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । नगर के कसेरठ बाजार स्थित जनपद का एकमात्र निशुल्क पक्षियों का अस्पताल चलाया जा रहा है जहां पर आज शनिवार को 16 पक्षी इलाज के उपरांत स्वस्थ होने पर वापिस उन्हें घर भेजने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आसमान में उड़ाकर स्वतंत्र किया । अस्पताल में रोजाना घायल पक्षियों को नि शुल्क उपचार किया जाता है ।
आज अस्पताल से 16 पक्षियों को आजाद किया।
इस अवसर पर अनिल जैन,तुषार जैन,पुनीत जैन, शुभम जैन, श्री आर के जैन, (एडवोकेट)श मीनू जैन,(एडवोकेट), सुरेश जैन, (पत्रकार) सौरभ जैन आदि उपस्थित रहे ।
0 Response to "HAPUR NEWS - 16 पक्षियों का उपचार कर हवा में घरो के लिए किए बिदा"
एक टिप्पणी भेजें