-->
HAPUR NEWS - घटना के बाद अल्पसमय ही 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार

HAPUR NEWS - घटना के बाद अल्पसमय ही 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद अल्पसमय ही 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुज सिन्धु
सिम्भावली । पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर  जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस ने  मु.अ.सं. 0263 / 2021 धारा 304 भादवि का अल्प समय में अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त अनजार पुत्र रहीसुद्दीन एवं समीर पुत्र जमील निवासी ग्राम जमालपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना से सम्बन्धित लूटे गये 5000/- रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 डण्डे बरामद किये हैं। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ  आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


0 Response to "HAPUR NEWS - घटना के बाद अल्पसमय ही 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article