-->
HAPUR NEWS - कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार का यू टर्न - नही होंगी कावड़ यात्रा -2021

HAPUR NEWS - कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार का यू टर्न - नही होंगी कावड़ यात्रा -2021

कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार का यू टर्न - नही होंगी कावड़ यात्रा -2021
कांवड़ संघों से बातचीत के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का सरकार ने किया फैसला 
हापुड़ न्यूज़ के लिए न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट
लखनऊ । यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर पहले अनुमति दे दी थी, परंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 19 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा था।
कोर्ट ने कहा था कि एक बात पूरी तरह से साफ है कि हम कोविड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा में लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम सभी भारत के नागरिक हैं। यह स्वत: संज्ञान मामला इसलिए लिया गया है क्योंकि अनुच्छेद 21 हम सभी पर लागू होता है। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए है।


पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि क्या प्रत्यक्ष रूप से कांवड़ यात्रा आयोजित करने पर पुनर्विचार किया जा सकता है, इस पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सी एस वैद्यनाथन ने सकारात्मक उत्तर दिया था और 19 जुलाई तक अतिरिक्त हलफनामा जमा करने के लिए समय मांगा था।


अब प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ संघों से संवाद कर फैसला लिया है कि इस साल भी कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे।
विदित हो कि पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। इस बार भी सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया हैकि उत्तर प्रदेश में भी कावड़ यात्रा 2021 में भी नही होंगी। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे। बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। मगर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान पर अब उत्तर प्रदेश में भी यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है।

0 Response to "HAPUR NEWS - कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार का यू टर्न - नही होंगी कावड़ यात्रा -2021"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article