
HAPUR NEWS - समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का 48 वा जन्म दिवस
समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का 48 वा जन्म दिवस
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आज 48 वें जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा से जुड़े छात्र नेता रविंद्र यादव के नेतृत्व में छात्रों ने हवन पूजन कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी आयु के लिए जहां कामना की तो वही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने की बात की बात कही। छात्र नेता रविंद्र यादव यही नही रुके उन्होंने अपने नेता के जन्मदिवस पर अपने साथियों के साथ देव नंदिनी हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान भी किया।
इस दौरान हमारी टीम से बात करते हुए छात्र नेता रविंद्र यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जैसा शासन ना तो उत्तर प्रदेश में किसी ने दिया है और ना ही आगे कभी दे सकता है। प्रत्येक कार्यकर्ता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुका है आज सत्ताधारी भाजपा की तानाशाही से जनता त्रस्त हो चुकी है पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता द्वारा मुख्यमंत्री काल में किए गए विकास के कार्यों को जन जन तक याद दिलाते हुए प्रदेश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की दिशा में लगातार कार्य करेंगा।
इस अवसर पर गौरव गोयल, रोहित जाटव, आदित्य जाटव,कृष्ण कुमार, गगन शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का 48 वा जन्म दिवस"
एक टिप्पणी भेजें