
Hapur News - अवैध रूप से लगाए जा रहे 5 जी टावर के विरोध में लामबन्द की शिकायत पर एच पी डी ए की कार्यवाही
अवैध रूप से लगाए जा रहे 5 जी टावर के विरोध में लामबन्द की शिकायत पर एच पी डी ए की कार्यवाही
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड पर एक मकान में चल रहे 4G टावर के साथ में मकान स्वामी द्वारा अपने बराबर में पड़े एक प्लॉट में 5जी रेडियन्स का एक टावर लगवाया जा रहा था। जिसका मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो पुलिस प्रशासन द्वारा टावर लगाए जाने के कार्य को अवैध होने के चलते रुकवा दिया गया, परंतु आज अचानक रातो रात फिर से टावर को लगाते हुए फिर से तीव्र गति से कार्य करते हुए टावर कारीगरो द्वारा विकसित कर दिया गया।
इस दौरान जैसे ही मोहल्ले के लोगों को टावर कार्य कराए जाने की जानकारी मिली तो मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए टावर के कारीगरों एवं किसी भी अधिकारी के ना मिलने पर एक नोटिस चस्पा करते हुए कार्य को तत्काल रोक जाने के आदेश पारित कर दिये। इस दौरान देखने में आया कि मकान स्वामी एक महिला मोहल्ले के लोगों से अभद्रता करते हुए टावर लगाए जाने की धमकी देते नजर आई।
हमारी टीम से बात करते हुए मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक मकान में पहले से ही 4जी का टावर चल रहा है और उसी से सटाकर दूसरा 5 जी रेडियंस का टावर और विकसित कराया जा रहा है जो क्षेत्र के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है इसलिए इस टावर को किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।
0 Response to "Hapur News - अवैध रूप से लगाए जा रहे 5 जी टावर के विरोध में लामबन्द की शिकायत पर एच पी डी ए की कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें