
HAPUR NEWS - 60 घण्टो के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
60 घण्टो के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर । जनपद के भौरा कला थाना क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर मॉडर्न मैं 28 जुलाई की रात्रि में संदीप उर्फ नीटू आयु करीब 33 वर्ष की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई वापस जा रहा था सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तो वह चश्मदीद गवाह मृतक के बड़े भाई प्रवीण कुमार उर्फ बिल्लू की तहरीर पर अजय उर्फ सोनू के साथ तीन अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस द्वारा बनाई गई टीम ने मुख्यमंत्री सूचना पर आज हत्या के मुख्य आरोपी अजय उर्फ सोनू को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली जब है जनपद को छोड़कर कहीं बाहर जाने की फिराक में लगा था। पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।
थाना भोरा कला अध्यक्ष बिजेन्द्र रावत ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि अवैध तमंचा 5 वर्ष पूर्व गांव निवासी सुशील पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी मौत के करीब 2 से 3 दिन पूर्व उसे दिया था। का प्रयोग करते हुए उसने संदीप उर्फ नीटू की हत्या कर दी। हत्या के कारणों के संबंध में किसने बताया कि मृतक 2017 से पूर्व उसका गहरा मित्र था परंतु मित्रता के दौरान संदीप उसकी पत्नी के साथ मेरी गैर हाजरी में छेड़छाड़ किया करता था जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने उसको कई बार की थी और उसने अपने मित्र को समझाने का भी काफी प्रयास किया था और अपने मित्र के परिजनों से भी इस संबंध में शिकायत की थी। परंतु जब वह नहीं माना तो उन दोनों में दोस्ती समाप्त हो गई। हत्या वाले दिन मृतक संदीप उर्फ नीटू की गली में आया था जिसे मैंने गली में आने से रोका तो मैं मुझे गालियां देने लगा जिस पर मैंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस गिरफ्तारी के साथ ही जा हत्या का खुलासा हो गया है तो वही गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - 60 घण्टो के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें