-->
HAPUR NEWS - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधुत समस्या को लेकर बैठक का किया आयोजन

HAPUR NEWS - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधुत समस्या को लेकर बैठक का किया आयोजन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधुत समस्या को लेकर बैठक का किया आयोजन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ ।  उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने विधुत समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान छोटी मंडी, खिड़की बाजार और चाहकमाल के व्यापारियों ने हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष बिजेन्द्र पसारी, महामन्त्री अमन गुप्ता, महामंत्री अशोक बब्ली का स्वागत किया।

अगर आप बना रहे हैं घर से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम या फिर परिवार के लिए ऑनलाइन होटल से खाना मंगाने का प्रोग्राम तो आपके लिए स्पेशल ऑफर के साथ एक थाली के साथ एक थाली फ्री
  बैठक के दौरान मुरव्य मुद्दा बिजली की अघोषित कटौती,आये दिन ट्रांसफ़र का फूंकना और लो वोल्टेज की समस्या रहा। व्यापारियों ने कहाकि  कभी घेर बक्सा फुक जाता है तो कभी इन मोहल्ले मे रामपुर रोड बिजली धर से लाईट आने और लम्बी लाईन होने के कारण रोज तार टूट जाते है। तारो की हालत जर्जर हो चुकी है। व्यापारी गमीँ से परेशान है। सारे दिन लाईट नही आती है। इसके लेकर यहाँ के व्यापारी एकत्र हुऐ सभी ने मिलकर कहा अगर यहाँ की लाईट ठीक नही हुई तो सोमवार को सभी व्यापारी एकत्र बिजली धर पर आन्दोलन करगे जरूरत पडी तो धरना भी देगे ।
व्यापारियों ने कहा हम अपनी समस्या से कई बार बिजली अधिकारियों को अगवत करा चुके है लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।

अगर आप बना रहे हैं घर से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम या फिर परिवार के लिए ऑनलाइन होटल से खाना मंगाने का प्रोग्राम तो आपके लिए स्पेशल ऑफर के साथ एक थाली के साथ एक थाली फ्री
अध्यक्ष बिजेन्द्र पसारी ने कहा कि हमने बिजली अधिकारी को अगवत करा दिया है अगर कल तक समाधान नही हुआ तो आन्दोलन करगे।
अमन गुप्ता ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते है कि जिले को चौबिस घण्टे लाईट देगे मगर हापुड के हालत बहुत रवराब है रोज ट्रांस्फ़र फुकते है रोज केवल बक्सा फटता है वोल्टेज की समस्या बनी रहती है अधिकारी सुनने के लिये तैयार ही नही है अगर शीधृ समाधान नही हुआ तो हम आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करगे।

अगर आप बना रहे हैं घर से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम या फिर परिवार के लिए ऑनलाइन होटल से खाना मंगाने का प्रोग्राम तो आपके लिए स्पेशल ऑफर के साथ एक थाली के साथ एक थाली फ्री

0 Response to "HAPUR NEWS - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने विधुत समस्या को लेकर बैठक का किया आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article