
HAPUR NEWS - एफआईआर दर्ज कराने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
गाजीपुर घटना:
एफआईआर दर्ज कराने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
एफआईआर दर्ज ना होने पर प्रदर्शनकारियों में रोष, प्रदेशभर में चक्का जाम करने की दी चेतावनी
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता
गुलावठी (नितिन मोदी)। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पर हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद मामले की एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर गुलावठी कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता रोहतास तेवतिया, वैभव वर्मा, ओमवीर सिंह, सुरेशपाल सिंह, राहुल वर्मा, लेखराम सिंह, सुदेश कुमार, सुलेमान, जीत सिंह, वेदपाल सिंह, उदयवीर सिंह आदि का कहना है कि जब तक उनके संगठन की तरफ से दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और फिर प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन चक्का जाम करेगी। गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गाजीपुर घटना के बाद बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन जो शिकायत उनके संगठन के द्वारा दी गई उस पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों और भारतीय किसान यूनियन में भारी रोष है। इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकार से कानून व्यवस्था सुधारने और महंगाई कम करने, बिजली दरों में कमी करने, सरकारी केंद्रों पर बेचे अनाज का भुगतान कराने की भी मांग की। भाकियू तहसील अध्यक्ष चौधरी रोहताश सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में भाकियू का गुलावठी कोतवाली में देर रात तक अनिश्चितकालीन धरना जारी ।
0 Response to "HAPUR NEWS - एफआईआर दर्ज कराने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता"
एक टिप्पणी भेजें