
HAPUR NEWS - भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हापुड न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड । भारतीय जनता पार्टी के घटक दल भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के जन्म दिवस के अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन गढ़ रोड स्थित सीएचसी पर किया गया जहां महासंघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ साथ अनेकों रक्त दान दाताओं द्वारा रक्तदान कर सैकड़ों ब्लड की कमी के कारण जान देने वाले जनमानस को सहयोग का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष सनी शर्मा ने बताया कि देश में प्रदेश में दुर्घटना का शिकार होकर रक्त की कमी के चलते हैं ना जाने कितने लोग काल का ग्रास बन जाते हैं रक्तदान शिविर के माध्यम से उन सभी जनमानस की जिंदगी को बचाने के लिए उन्होंने अपने राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के जन्मदिवस पर प्रयास किया है क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त 4 रक्त की कमी से जूझने वाले मरीजों की जिंदगी बचाने में सहायक होता है।
इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री द्वारा रक्तदान करने वाले रक्त दान दाताओं को अपने हाथों से कामगार कर्मचारी महासंघ के रक्तदान से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
रक्तदान के समय सनी शर्मा,अर्चित गुप्ता, रोहित कुमार, अजय कुमार, अमित चौधरी,आदित्य गुप्ता, अरुण कुमार,शिवकुमार शर्मा एवं लव शर्मा आदि उपस्थित रहें।
0 Response to "HAPUR NEWS - भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें