-->
HAPUR NEWS - पुलिस की शह पर मेरठ में खुलेआम अवैध रूप से कटान जारी

HAPUR NEWS - पुलिस की शह पर मेरठ में खुलेआम अवैध रूप से कटान जारी

पुलिस की शह पर मेरठ में खुलेआम अवैध रूप से कटान जारी
थाना प्रभारी की कटान होते हुये की वीडियो उपलब्ध पर कार्यवाही का बात
बड़े पैमाने पर मृत पशुओं का कटान कर बर्फ में लगाकर मांस सप्लाई होने की सूत्रों से जानकारी
मौके पर बर्फ में लगा मांस,तराजू ,एवं कटान होने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एस एस पी द्वारा जारी नंबर पर साक्ष्य के बाद कोई कार्यवाही नही
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता
मेरठ । मुर्दा मवेशी का यूं तो इस जमाने से सरकार द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से ठेके छोड़े जाते रहे है ,परंतु इस लाइन में जुड़े ठेकेदारों ने अपने ठेके में रातो रात अमीर होने के लिए एक नया रास्ता अख्तियार करते हुए मृत पशुओं के खाल उतार कर मासिया अवशेष को जंगली जानवरों के लिए फेंके जाने की परंपरा को तोड़ते हुए जनता के बीच बिक्री करना शुरू कर दिया है। 
  वर्तमान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ बॉर्डर परिस्थिति ग्राम कबट्टा की बताई जा रही है जहां क्षेत्र का ठेकेदार गौरव सिंह एक खुलेआम मैदान मे भारी मात्रा में अन्य ठेकेदारों द्वारा उठाएंगे पशुओं का मांस निकालकर बर्फ में लगाकर एकत्रित कर रहा है जैसे सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर होटल सड़कों पर खड़े बिरयानी के ठेले खोमचे आदि पर सप्लाई किया जा रहा है।
    जब हमारी टीम द्वारा मौके पर जाकर स्थिति को देखा गया तो मौके पर तो यह कार्य कर रहे सभी लोग खेतों की तरफ को भाग गए परंतु मौके पर अवैध कटान होते हुए पशु एवं एक गाड़ी व एक स्कूटी के साथ-साथ गाड़ी में बर्फ एवं बर्फ लगा हुआ मास उपलब्ध था।  सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कि मौके पर जो लोग उपलब्ध थे उन्हें गौरव के साथ साथ दानिश फुरकान विनय नरेंद्र सोनू सौरव एवं राहुल नामक युवक के साथ साथ कुछ कर्मचारी उपलब्ध जो टीम को देखकर जंगलों की तरफ भाग गए। 
  हमारी टीम द्वारा फेसबुक लाइक पेज पर सारा नजारा दिखाने के बाद तू जब इस संबंध में थाना प्रभारी खरखोदा से बात की गई जिन्हें पहले भी सूत्र द्वारा जानकारी मिलने पर अवगत कराया गया था उन्होंने ऐसा कोई भी कार्य करने से इंकार कर दिया तथा फेसबुक को भी पूरी तरह नकारते हुए करते हुए की वीडियो की मांग की। जिसके बाद हमारे टीम के द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई गई वीडियो के साथ साथ थाना प्रभारी द्वारा केके बातचीत के सभी सबूत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 8077974308 पर भी अपलोड की गई। परंतु सूत्रों द्वारा बताया गया है इतना होने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही घंटो बीत जाने के बाद भी नहीं हुई।
   मेरठ पुलिस की कार्यवाही से ऐसा लग रहा है कि नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से अभी तक जनपद मेरठ की पुलिस अनजान है और उन्हें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा रही है। इस कार्रवाई के चलते ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है और जनता की सेहत से अवैध कारोबारी इतनी बड़ी महामारी के बाद भी बेखौफ है।

0 Response to "HAPUR NEWS - पुलिस की शह पर मेरठ में खुलेआम अवैध रूप से कटान जारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article