
HAPUR NEWS - सांसद तथा विधायक ने नवनिर्वाचित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को किया सम्मानित
सांसद तथा विधायक ने नवनिर्वाचित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को किया सम्मानित
हापुड न्यूज़ संवाददाता अनुराग अग्रवाल
बुलन्दशहर/अनूपशहर । शनिवार को नगर के गणेश फार्म हाउस में नवनिर्वाचित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा तथा संचालन दिनेश शिवा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ भोला सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक संजय शर्मा व ब्लाक प्रमुख अतुुुल कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र केे सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व फूल माला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक संजय शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि विकास के लिए नींंव की ईटं होते हैं। योगी मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास के सिद्धांत पर चल रही है। सांसद डा0 भोला सिंंह ने कहा कि योगी मोदी सरकार आपके साथ है उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में सांसद डा0 भोला सिंह विधायक संजय शर्मा तथा ब्लाक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने उपस्थित सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर अंंग वस्त्र ओढाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ भोला सिंह तथा विधायक संजय शर्मा का फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम केे दौरान सांसद प्रतिनिधि सी पी चौहान, नरोत्तम दास गोयल,अभय गर्ग, लोकेश चौधरी, दामिनी गौड, सौरभ गौड, प्रीता रस्तोगी, प्रताप चौधरी, प्रधान संजय शर्मा, प्रधान बंटी सिंह, प्रधान सत्येंद्र चौहान, प्रधान प्रदीप शर्मा, बूंंदु खां सैफी, प्रधान उदयराम, शैलेंद्र शर्मा, अनुराग राघव, टिल्लू शर्मा, चन्द्रपाल सिंह डेयरी वाले आदि भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - सांसद तथा विधायक ने नवनिर्वाचित प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को किया सम्मानित "
एक टिप्पणी भेजें