
HAPUR NEWS - गौ रक्षा समिति कलैक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन तो धरना किया समाप्त
गौ रक्षा समिति कलैक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन तो धरना किया समाप्त
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । गौ रक्षा सेवा समिति जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों गौ सेवकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची तथा एडीओ पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह दल बल के साथ व्यवस्था बनाते नजर आए जिलाधिकारी अनुज सिंह को जैसे ही करने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को भेजकर एक प्रतिनिधिमंडल अपने कार्यालय में बुलाकर मुलाकात की। इस दौरान धरनारत गौरक्षा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि उनके द्वारा जब 4 गोवंश को घायल अवस्था में उपचार कराने के बाद एडीओ पंचायत को गौशाला पहुंचाने के लिए बोला गया तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की जिसकी शिकायत उनके द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में पूर्व समय में दी जा चुकी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वह गौ रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी का कहीं भी गौ सेवा को लेकर अपमान नहीं होने देंगे।
जिस पर जिला अधिकारी अनुज सिंह ने उन्हें बताया कि आपके द्वारा ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई की गई है संबंधित एडीओ पंचायत के खिलाफ उनका वेतन रोक दिया गया है तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है 2 दिन का समय अभी स्पष्टीकरण के लिए उनके पास है और जैसे ही स्पष्टीकरण आएगा उसके आधार पर गंभीरता के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम करीमपुर में 4 गोवंश को गौशाला पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी को आग लगाई जिस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गढ़मुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार को तत्काल गोवंश को उचित स्थान पर भेजे जाने के फोन से आदेश पारित किए।
जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद अपने सहयोगी धरनारत साथियों के बीच पहुंच समिति के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने धंरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।
0 Response to " HAPUR NEWS - गौ रक्षा समिति कलैक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठी जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन तो धरना किया समाप्त "
एक टिप्पणी भेजें