
HAPUR NEWS - हापुड़ पहुंच मेरठ भारत विकास परिषद शाखा ने कोरोना योद्धा डॉक्टर्स व स्टाफ को किया सम्मानित
हापुड़ पहुंच मेरठ भारत विकास परिषद शाखा ने कोरोना योद्धा डॉक्टर्स व स्टाफ को किया सम्मानित
हापुड़ न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र
हापुड़ (लोकेश बंसल) । भारत विकास परिषद शाखा मेरठ द्वारा आज दस्तोई रोड स्थित जिला चिकित्सालय पर पहुंचकर एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन देश भक्ति की वंदना के साथ प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर शाखा के सम्वन्ध में बताते हुये कहाकि भारत विकास परिषद के अंतर्गत करीब 53 हजार दम्पत्ति जिनमे 1 लाख 6 हजार सदस्य है। इसके देश के कोने कोने में शाखाये है। इस शाखा का मुख्य उद्देश्य ही बढ़ते हुए सितारों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करना है और आज जो इसको महामारी के दौरान डॉक्टरों ने या उनके स्टाफ के साथ साथ विभिन्न कोरोनावायरस ने इस महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है शाखा उनको नमन करते हुए एक छोटा सा सम्मान देकर कुछ वैरियर्स का सम्मान कर रही है। और जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ प्रदीप मित्तल सहित करीब 10 डॉक्टर स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हमारी टीम से बात करते हुए भारत विकास परिषद की सचिव अंशु गोयल ने बताया कि कोरोना योद्धा महामारी के दौरान हमारे देश व प्रदेश के चिकित्सकों ने बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों से भी कहीं अधिक देश की जनता को सुरक्षित बचाए रखने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए काम किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रदीप मित्तल जिला चिकित्सालय अधीक्षक हापुड़ खुद को कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद भी दिन रात लोगों की सेवा में बड़ी लगन सिद्धा के साथ लगे रहे और आपने ना जाने कितने लोग इस जिंदगी को बचाने का काम किया इसी को लेकर भारत विकास परिषद ने आपको और आपकी टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया और एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित करने का काम किया।
हापुड़ न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक को भी किया सम्मानित
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की शाखा द्वारा हापुड़ न्यूज़ दैनिक समाचार पत्र के संपादक लोकेश बंसल को भी सम्मानित करने का काम किया गया।
इस अवसर पर हमारी टीम से बात करते हुए जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ प्रदीप मित्तल ने कहां की भारत विकास परिषद द्वारा उनकी लगन एवं ईमानदारी को समझा गया इसके लिए वह भारत विकास परिषद को धन्यवाद देते हैं। तथा सम्मान के लिये आभार प्रकट करते हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - हापुड़ पहुंच मेरठ भारत विकास परिषद शाखा ने कोरोना योद्धा डॉक्टर्स व स्टाफ को किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें