-->
HAPUR NEWS - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस

HAPUR NEWS - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस
तहसील दिवस पर 16 शिकायतों में से 4 का किया गया मौके पर निस्तारण
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना काल के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एवं शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस गढ़मुक्तेश्वर का आज जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा के द्वारा आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा संपूर्ण समाधान गढ़मुक्तेश्वर में शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 16 शिकायतों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया और तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका 3 दिवस के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निस्तारण करते समय उसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। यह सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा शासन स्तर से भी की जाती है।
 जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए शिकायतकर्ता एवं जनपद के समस्त लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में लगने वाला तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। जनपद के समस्त आम नागरिक अपनी-अपनी तहसीलों में पहुंचकर समाधान दिवस का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित अधिकारी ही उपस्थित हो कोई भी अधिकारी गण अपने स्थान पर अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजेगा।     
  जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का नए शासनादेश के अनुसार 3 दिवस के अंदर ही गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जा रहा है इसलिए समस्त अधिकारीगण समस्याओं का निस्तारण करते समय गंभीरता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखें और संबंधी व्यक्ति को शिकायत के निस्तारण से अवगत भी कराया जाए। जनपद में भूमि संबंधित कोई भी मामले लंबित नहीं रहने चाहिए यदि कोई हैं तो उनका जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्ववेदी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, अधीक्षण अभियंता विद्युत, एक्सन लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Response to "HAPUR NEWS - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article