
HAPUR NEWS - आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वर्ग आश्रम रोड पर निःशुल्क सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वर्ग आश्रम रोड पर निःशुल्क सदस्यता अभियान
हापुड न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड । आम आदमी पार्टी के यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा समूचे जनपद में जनपद वासियों को पार्टी से जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया इस दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में सदर विधानसभा प्रभारी जोगिंदर दास ने नगर क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड पर बालिका इंटर कॉलेज के सामने कैंप लगाकर लोगों को वर्तमान भाजपा सरकार की महंगाई को लेकर जन विरोधी नीतियों के संबंध में बताते करीब 1000 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान उन्होंने पार्टी के नए सदस्यों को बताते हुए कहाकि कमरतोड महंगाई में आम आदमी का आज जीवन दूभर हो गया है। सरकार बनने पर दिल्ली की तरह ही प्रदेश के लोगो के आम आदमी पार्टी आंसू पोंछने का काम करेगी !
"जिला उपाध्यक्ष प०मनोज भारद्वाज ने कहा कि पार्टी देश ही नही दुनिया की इकलौती सबसे ईमानदार पार्टी है इसी कारण दिल्ली के लोगो को बिजली ,ईलाज, पढाई,आदि मुफ्त में देना संभव हो पा रहा है!"
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मनोज गुप्ता, बी. डी.सी .पं० राहुल शर्मा, आजाद ,वीरेन्द्र ,टीकाराम उपाध्याय ,बाबूराम,आकाश त्यागी,साजिदखान,मुस्लिमकुरेशी आदि मौजूद रहे।
बुकिंग टाइम सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एवं डिलीवरी सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
किसी भी समस्या के लिए मोबाइल नंबर 9339381241
पर सम्पर्क करें।
0 Response to "HAPUR NEWS - आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वर्ग आश्रम रोड पर निःशुल्क सदस्यता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें