
HAPUR NEWS - ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन जमा करने ब्लॉक पहुंची ममता चौधरी
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन जमा करने ब्लॉक पहुंची ममता चौधरी
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड (लोकेश बंसल) । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद आज ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन जमा किए जा रहे हैं। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण करते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद बनाई गई थी। इसी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पूर्व प्रमुख ममता चौधरी सदर विधायक विजयपाल आढ़ती,चैयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, सांसद प्रतिनिधि राजीव एवं समर्थकों के साथ ब्लॉक पहुंची जहा गेट पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रतिबंधित सामान आदि की चेकिंग कर ब्लॉक में प्रवेश कराया गया। ब्लॉक में अपने पति पूर्व प्रमुख हरेन्द्र चौधरी के साथ ममता चौधरी(पूर्व प्रमुख) द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के साथ ही कल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र ना खरीदने देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देने वाले राहुल शर्मा ब्लॉक पर कहीं दिखाई नहीं दिए तथा उनका मोबाइल नंबर +91 80068 38698 भी स्विच ऑफ बताया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि उनका समर्थित प्रत्याशी राहुल शर्मा है।जिसकी तलाश की जा रही है। जैसे ही जानकारी मिल जाएगी वैसे ही बता दिया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन जमा करने ब्लॉक पहुंची ममता चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें