
HAPUR NEWS - शहर में पहली बार हो रहा बड़े नालों का निर्माण:मेयर
शहर में पहली बार हो रहा बड़े नालों का निर्माण:मेयर
मेयर ने माधवनगर चौक पर किया नये नाला निर्माण का लोकार्पण
भारतमाता चौक पर हुई नये नाला निर्माण की शुरुआत
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता सुशील कपिल
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा माधव नगर में करीब 26 लाख रुपये की लागत से कराये गए नाला निर्माण का शनिवार को मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, व भाजपा नेताओं ने नारियल फोड़कर लोकार्पण किया। इसके अलावा भारत माता चैक पर भी नाला निर्माण की शुरुआत की गयी।
नगर निगम द्वारा महानगर को जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े स्तर पर नालों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में करीब 26 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराये गए नाले का शनिवार को मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गंुबर, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सरिता शर्मा, व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कालड़ा ने नारियल फोड़कर नाले का लोकार्पण किया। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता दानिश हैदर नकवी, पार्षद पिंकी गुप्ता, रमेश छाबड़ा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा व अमित गगनेजा, महामंत्री किशोर शर्मा, वरिष्ठ नेता शीतल विश्नोई, दिनेश माहेश्वरी व रंजन गुप्ता आदि भी इस मौके पर शामिल रहे।
बाद में उक्त सभी अधिकारियों व नेताओं ने रिबन काटकर व नारियल फोड़कर भारत माता चैक से शुरू होने वाले नये नाला निर्माण की शुरुआत की। मेयर संजीव वालिया ने बताया कि इस नाले के निर्माण पर करीब 49 लाख रुपये का व्यय आयेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के सौंदर्यकरण के अलावा जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में भी लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार शहर में इतनी बड़ी संख्या में नालों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नालों का निर्माण कराया गया है उन क्षेत्रों को जलभराव की समस्या से राहत मिली है। मेयर ने कहा कि अभी नाला निर्माण के अलावा अन्य विकास कार्य भी कराये जा रहे है। इस अवसर पर कमल, सागर, अपूर्व आदि भी मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - शहर में पहली बार हो रहा बड़े नालों का निर्माण:मेयर"
एक टिप्पणी भेजें