-->
HAPUR NEWS - महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कराई  समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

HAPUR NEWS - महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कराई समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कराई  समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर। कई लोगों ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया। महावीर चोक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री एड. शलभ गुप्ता ने किया। जनार्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व में अक्षय, अभिषेक, सचिन, दीपक ने समाजवादी पार्टी मै आस्था जताते हुए अलीम सिद्दीकी के समक्ष समाजवादी की सदस्यता ग्रहण की।सभी आए आगंतुकों का शलभ गुप्ता एड महानगर महामंत्री के द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया। अलीम सिद्दीकी ने कहां की आज बड़ी संख्या मै युवा अखिलेश यादव से जुड़ रहे है। अखिलेश यादव की नीतियों रीतियों से प्रभावित होकर युवा २०२२ में समाजवादी की सरकार बनने का कार्य करेंगे। 
    सचिन अग्रवाल और शलभ गुप्ता एड ने कहां की आज युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है, व्यापारी दुखी है और हर वर्ग आज प्रदेश सरकार की अनदेखी से परेशान है। इसी कारण आज सभी व्यक्ति अखिलेश की और आशा की किरण से देख रहे है। कार्यकर्म मै मुख्य रूप से सौरभ वर्मा, रचित गोयल, पप्पू विश्वकर्मा व प्रवीण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कराई समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article