
HAPUR NEWS - सभासदो ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के खुलासे के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सभासदो ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के खुलासे के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद सभासदों के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को दिया गया जिसमें उन्होंने नगर पालिका परिषद में हो रहे भृष्टाचार को उजागर करते हुये भृष्टाचार को रोकने एवं भृस्टाचारियो की गिरफ्तारी की मांग की है। अपने मांग पत्र में उन्होंने भृस्टाचार का खुलासा करते हुये बताया कि
(01) प्रशासनिक अधिकारी के रहते हुए 01 करोड 16 लाख के चेक काट दिए गए है ।
(02) बिना बोर्ड स्वीकृति पास किए और बिना टेंडर के अहिल्याबाई चौक के सौंदर्य करण के नाम पर षड्यंत्र करने की साजिश।
(03) नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार द्वारा पकड़े गए फाइल भुगतान से पूर्व एक अधिकारी के हस्ताक्षर करा कर अपने घर रखी फाइल। जबकि जो फाइल अकाउंटेंट के दफ्तर में होनी चाहिए वह फाइल चेयरमैन ने अपने घर पर रखी हुई थी।
(04) टीपर घोटाला 01 करोड़ 50 लाख का फर्जी कंपनी बनाकर भुगतान कर दिया गया जिस पर जांच पूर्ण होकर मुकदमा पंजिकृत कराने की मांग की है।
(05) वॉल पेंटिंग के नाम पर 46 लाख का भुगतान किया गया।
और सभी सभासदों द्वारा कहा गया है कि हमारे वार्ड के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं नाली चैनल पुलिया का निर्माण कार्य 3 वर्षों से नहीं हुआ है हेड पंप भी सही नहीं हुए हैं और लाइटे भी काफी बंद पड़ी है वह भी सही नहीं हुई है नए निर्माण कार्य भी हमारे वार्ड के रोक दिए गए हैं।
जबकि उपरोक्त सभी भ्रष्टाचार की जांच पूर्ण होकर जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही के लिए शासन में लंम्बित है।
ज्ञापन देने वालो में सभासद नदीम खान, याकूब मेंबर, सचिन मेंबर, सलीम मेंबर, आबिद अली मेंबर,सभासद पति मुनिश मेंबर आदि मौजूद रहे!!
0 Response to "HAPUR NEWS - सभासदो ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के खुलासे के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें