-->
HAPUR NEWS - महंगाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

HAPUR NEWS - महंगाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता 
हापुड़ । हापुड़ कांग्रेस द्वारा महिला कांग्रेस के मोर्चे के साथ महंगाई को लेकर जोरदार मार्च निकालते हुए जमकर सड़कों पर प्रदर्शन किया गया इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच व्यवस्था को जुटाने में लग गया परंतु फिर भी अतरपुरा चौकड़ी से देख कर उसके बाद तक देखते ही देखते चंद मिनटों में जाम लग गया एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई को लेकर जनता के हित के लिए सड़कों पर दिखाई पड़ रहे थे तो एक तरफ लंबे जाम में फंसे लोग महंगाई की लाचारी के लिए जल्द प्रदर्शनकारियों से आगे निकलने की होड़ में लगे थे। अतरपुरा चौपला पर प्रदर्शनकारी महिला जहां एक चूल्हे पर रोटी बना रही हैं तो वहीं महंगाई के चलते खाली तेल का टीन एवं एक सरसों के तेल की शीशी भी प्रदर्शनकारियों ने गले में लटकाई हुई है।
 प्रदर्शनकारी चलते समय मोदी सरकार को महंगाई के लिए दोषी बताते हुए मोदी तेरे राज में कटोरा गया हाथ में
 मोदी योगी होश में आओ होश में आओ आदि नारे लगाते हुए महंगाई से राहत दिला जाने की गुहार लगा रहे है।
 इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच में उप जिलाधिकारी नगर की गाड़ी भी विधुत विभाग परिसर की तरफ से उपजिलाधिकारी कार्यालय की तरफ जाने वाले गेट में फस गई।

0 Response to "HAPUR NEWS - महंगाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article