-->
HAPUR NEWS - जनपद के प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सभी विभागों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए -जिलाधिकारी

HAPUR NEWS - जनपद के प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सभी विभागों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए -जिलाधिकारी

जनपद के प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सभी विभागों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए -जिलाधिकारी
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ ।  जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने एक बैठक आयोजित कर जनपद के सभी विभागों को एच पी डी ए में बनाये गए कंट्रोल रूम से जुड़े जाने के लिए विचार विमर्श किया।
   जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस दौरान उपस्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों से कहा कि सभी अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं का प्रारूप बनाकर कल शाम तक ई0डी0एम हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त माह में बाढ़ की संभावना एवं उसके उपरांत कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी निर्वाचन को देखते हुए जनपद में कंट्रोल रूम की स्थाई स्थापना कर दी गई है। कंट्रोल रूम के द्वारा सभी विभागों को जोड़ने पर सप्ताह में किसी भी दिन किसी भी विभाग को ऑनलाइन जोड़ते हुए उसका निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में प्राथमिकता पर सरकार द्वारा संचालित योजनाएं संचालित रहती है जैसे शिक्षा विभाग में कायाकल्प कार्यक्रम , विकास खंडों में जो बीआरसी बनी हुई है वह समय से खुलती है या नहीं, ड्रेस वितरण कार्य समय से हो रहा है या नहीं जनपद के सभी विद्यालयो के नाम, वहां पर कौन पदासीन है उनके मोबाइल नंबर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण कार्यक्रम ,ओपीडी का संचालन सीएचसी व पीएचसी का संचालन समुचित रूप से हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से ली जाएगी। इसी के साथ साथ राजस्व विभाग में संक्रमणीय/ असंक्रमणीय प्रकरण, चकबंदी संबंधी प्रकरण तथा विभागों में क्या क्या योजना चल रही है इन सभी की जानकारी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे सभी विभागों का फॉलोअप किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आगामी 2 से 3 माह ही शेष रह गए हैं इसलिए जिन विभागों में लक्ष्य अधूरे हैं वह जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालयों की सफाई व पुताई कराना सुनिश्चित करेंगे तथा खुले स्थानों पर पौधारोपण भी कराएंगे। 
  बैठक में उपनिदेशक कृषि, पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका , समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

0 Response to "HAPUR NEWS - जनपद के प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु सभी विभागों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए -जिलाधिकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article