
HAPUR NEWS - डीजल पेट्रोल एवं गैस पर महंगाई को लेकर भाकियू का हाइवे पर धरना प्रदर्शन
अगर आप बाहर घूमने जा रहे है तो आप ध्यान अवश्य दे उत्तम क्वालिटी के खाने की एक थाली की बुकिंग पर एक थाली भोजन फ्री
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आव्हान पर देश में डीजल पेट्रोल एवं गैस पर लगातार बढ़ते दामों की के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 9 के तातारपुर बाईपास पर पुल के नीचे बैठते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने डीजल मूल्य वृद्धि पर ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर खिंचते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार गरीब मजदूर एवं किसान को महंगाई के बोझ में आत्महत्या के लिए विवश कर रही है जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। आज आम आदमी बेहाल हो चुका है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार सुनने के लिए तैयार रहें। आज वह अपने नेता के आदेश पर धरने पर बैठे हैं और आने वाले समय में जो भी इस सम्बन्ध में उच्च नेतृत्व से आदेश मिलेगा उसके आधार पर अंतिम समय तक लड़ाई जारी रखी जाएगी।
0 Response to "HAPUR NEWS - डीजल पेट्रोल एवं गैस पर महंगाई को लेकर भाकियू का हाइवे पर धरना प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें