-->
HAPUR NEWS - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन-महानगर ईकाई  की त्रेमासिक बेठक तथा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*

HAPUR NEWS - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन-महानगर ईकाई की त्रेमासिक बेठक तथा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन-महानगर ईकाई  की त्रेमासिक बेठक तथा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*
*****************************
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत संगठन,आलोक तनेजा के रूप में नेतृव बहुत ही मजबूत और बेदाग-राकेश‌ जैन
*****************************
पत्रकारिता को मिशन बनाये आड़ नही,पीत पत्रकारिता से बचे--जिले में हो प्रेस क्लब की स्थापना -आलोक तनेजा
*****************************
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिले का मजबूत संगठन,पत्रकारों के सम्मान के लिए हर लड़ाई को तैयार-दिवेश त्यागी
******************************
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता सुशील कपिल

सहारनपुर
।  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत सगंठन‌ है,जब ऐसे संगठन के मुखिया आलोक तनेजा के रूप में नेतृत्व बेदाग और संघर्षशील हो तो उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।यह बात कर देल शाम अम्बाला रोड पर स्थित होटल राज महल मे आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की त्रेमासिक बेठक एवम महानगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कही,उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में जो रूतबा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का है वह किसी और संगठन का नहीं, इसलिए मेरा सभी पत्रकार  साथियों से आग्रह है,कि पुरी ईमानदारी एवम निष्ठा के साथ कार्य कर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को ओर अधिक मजबूती की और ले जाये। भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन कहा,कि कोरोना काल में आप लोगों ने मीडिया के माध्यम से अपनी जान हथेली पर रख दिन रात घूमकर,जो लोगों को जगाने का काम किया,आप सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा,कि प्रेस क्लब भवन की स्थापना के लिए वह माननीय मुख्यमंत्री जी तक आपकी बात पहुंचाने का काम भी करेंगे।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बहुत ही जल्द एक टोल फ्री नम्बर जारी करने जा रहा है,जिस पर आप काॅल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं,आपकी शिकायत का निस्तारण तुरंत किया जायेगा।साथ ही आलोक तनेजा ने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचें और पत्रकारिता को मिशन बनाकर काम करें ना की आड़ बनाकर।उन्होंने कहा कि,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारो के हितों की लडाई लडता चला आया है,और हमेशा लडता रहेगा,जिलाध्यक्ष ने कहा,कि यदि हमारे किसी भी साथी का उत्पीडन हो रहा है,तो वह सगंठन के समक्ष अपनी बात रख सकता है,उसका तत्काल निस्तारण होगा।उन्होंने साथ ही सभी साथियों से यह भी अपील की है कि सगंठन को मजबूत एवम गतिशील बनाए रखने के लिए पुरी ईमानदारी-निष्ठा से पत्रकारिता करें तथा एक सक्रिय सदस्य के रुप में सगंठन में अपनी मजबूत भूमिका दर्ज़ कराए।वरिष्ठ पत्रकार देवेश त्यागी ने कहा,कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिले का एक मजबूत संगठन है तथा पत्रकारों के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तेयार है।

आपको बता दें,कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार राजू तथा वरिष्ठ पत्रकार देवेश त्यागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके बाद मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत भी किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित सभी को स्मृति चिन्ह एवम बूके देकर सम्मानित किया गया।इस शपथ ग्रहण समारोह मे भाजपा नेता मयंक गर्ग, राजकुमार राजू के अलावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा सहित जिला महामंत्री नवाजिश खान, महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल,महानगर प्रभारी कमल कश्यप,जिला सचिव सुधीर गुम्बर,जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप,संजीव खुराना,मौ अली मिर्जा, , आरिफ मलिक,अजहर खान, जहांगीर,नौशाद मलिक,फैजान राणा,नीलम सैनी,सतीश आजाद,डा, मुस्तकिम राव,प्रवीण सैनी,रमन चौधरी,मेहताब मलिक,खलील सागर,सुबौध भोसले,सहित भारी संख्या में पत्रकारों की मोजूदगी रही।

इस सफल कार्यक्रम का संचालन मनोज कश्यप ने किया।आखिर में भारतीय जनता पार्टी के महानगर नगर अध्यक्ष राकेश जैन तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल सहित उनकी पुरी टीम को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

0 Response to "HAPUR NEWS - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन-महानगर ईकाई की त्रेमासिक बेठक तथा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article