
HAPUR NEWS - दवाई विक्रेताओं को एसोसिएशन कार्यालय में हुआ वैक्सीन टीकाकरण
दवाई विक्रेताओं की एसोसिएशन कार्यालय में हुआ वैक्सीन टीकाकरण
हापुड न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल) । कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में समस्त कार्यकारणी की उपस्थिति में आज जवाहर गंज स्थित हापुड कैमिष्ट एसोसिएशन के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कोरोना सुरक्षा कवच वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक दवा व्यापारीयो व उनके परिजनों के साथ दवा व्यापारियों के कर्मचारियों में लगभग 73 लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम से टीकाकरण कराया।
वैक्सिंग टीकाकरण के दौरान हमारी टीम से बात करते हुए हापुर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर अपनी टीम के साथ जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज इस दौर में वैक्सीन का टीकाकरण कराना तीसरे चक्र में आने वाली महामारी से सुरक्षित रहने के लिए अत्यंत ही आवश्यक है इसलिए जनपद की जनता से अपील करते हैं कि सभी लोग वैक्सीन का टीकाकरण कराएं ताकि देश से इस कोरोना जैसी महामारी हो भगाया जा सके।
टीकारण कैम्प के दौरण डा० रमेश चन्द् अरोड़ा, अमित बैसला, योगेश शर्मा, राकेश गुप्ता,ब्रजभूषण अग्रवाल, संजीव शर्मा,नितिन चुग, योगेश त्यागी, दीपक पाराशर, दिवेश गोयल, सीएल शर्मा,रामफल शर्मा, सतीश सैनी,मुकेश कोरी, संजय डागर,परवेज़ अली,अंकुश गर्ग,सतीश शर्मा, अजेन्दर त्यागी, अजय शर्मा, दिनेश शर्मा,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - दवाई विक्रेताओं को एसोसिएशन कार्यालय में हुआ वैक्सीन टीकाकरण"
एक टिप्पणी भेजें