
HAPUR NEWS - अपने-अपने बूथों पर पौधे लगाएं अपना क्षेत्र हरा भरा समृद्ध : कर्मवीर सिंह
अपने-अपने बूथों पर पौधे लगाएं अपना क्षेत्र हरा भरा समृद्ध : कर्मवीर सिंह
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल) । प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आज इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट ग्राम जरोठी पहुंचे। जहा उपस्थित सभी ने उनके जन्मदिन पर सर्वप्रथम उन्हें शुभकामनाएं दी। जिसके उपरांत सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने आज इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट परिसर में पौधारोपण किया और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रही है वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग ले और अपने-अपने बूथों पर पौधे लगाएं।क्योकि अपना क्षेत्र हरा भरा समृद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहाकि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वन उत्सव सप्ताह आज से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाने के लिए बिगुल फूंका गया है । इसमें सभी सरकारी कर्मचारी और सभी सरकारी विभाग पूरे मनोयोग से भाग ले रहे हैं।हम सभी अपने गांव, मोहल्ला, क्षेत्र में पौधारोपण करें ।ऐसे पौधों को चिन्हित करें जो फलदार हो ,छायादार हो ,जैसे :जामुन, आंवला, नीम ,बरगद, पीपल आदि।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल,सदर विधायक विजयपाल आढती, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत,जिला महामंत्री पुनीत गोयल,विनीत दीवान, डॉ विपिन गुप्ता,संघ के सह विभाग प्रचारक प्रेम और मंगल सेन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - अपने-अपने बूथों पर पौधे लगाएं अपना क्षेत्र हरा भरा समृद्ध : कर्मवीर सिंह"
एक टिप्पणी भेजें