
HAPUR NEWS - रालोद की 28 तारीख को प्रदर्शन लेकर एक अहम बैठक
रालोद की 28 तारीख को प्रदर्शन लेकर एक अहम बैठक
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर जानसठ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी व चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर 28 अगस्त को जिले की हर तहसील मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जानसठ नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुल्तान राव के आवास पर एक अहम मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि इस वक्त देश का किसान मजदूर सभी बेहाल है उन्होंने कहा कि आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के आह्वान पर आगामी 28 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने आरएलडी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन किसान गरीब मजदूरों से भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है । आरएलडी नगर अध्यक्ष डॉ सुल्तान दाव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि फिरका परस्त लोग धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों को सबक सिखाया जाए साथ ही उन्होंने दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई एवं घटती हुई अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि
देश व प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बैठक के अंत में उन्होंने सभी से धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने की अपील की है इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुलतान राव जमशेद राजपूत अहमद अली चौधरी कपिल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - रालोद की 28 तारीख को प्रदर्शन लेकर एक अहम बैठक"
एक टिप्पणी भेजें