
HAPUR NEWS - जन्माष्टमी पर्व पर आग के करतब दिखाना पड़ा भारी 4 बच्चों सहित 6 झुलसे
जन्माष्टमी पर्व पर आग के करतब दिखाना पड़ा भारी
4 बच्चों सहित 6 झुलसे
हापुड न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
पिलखुवा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर देर रात गली मौहल्लों में एक युवक द्वारा मुंह में पेट्रोल भर आग का करतब दिखाते समय आग लगनें से तमाशा देख रहे 4 बच्चे समेत छः लोग झुलस गए। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजन के दौरान एक युवक अपनें मुहं में पैट्रोल भरकर आग का करतब दिखा रहा था,तभी अचानक बोतल में आग लग गई। युवक ने आग से जलती बोतल सड़क पर फेंक दी। जिससे वहां तमाशा देख रहे चार बच्चों सहित 6 लोग झुलस गए। घटना से वहां चीखपुकार के साथ भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने पुलिस टीम के साथ मौकें पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहा डॉक्टर्स द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामलें में एफ आई आर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - जन्माष्टमी पर्व पर आग के करतब दिखाना पड़ा भारी 4 बच्चों सहित 6 झुलसे"
एक टिप्पणी भेजें