
HAPUR NEWS - आई टी बी पी की 55 बटालियन में तैनात हापुड का लाल हुआ शहीद
आई टी बी पी की 55 बटालियन में तैनात हापुड का लाल हुआ शहीद
ड्यूटी के दौरान पैर फिसलने से बताया जा रहा है शहीद होने का कारण
55 बटालियन के शव इंस्पेक्टर शव लेकर पहुंचे हापुड
शहीद का शव दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली में तैनात 22 बटालियन ने लिया कब्जे में
नोयडा में तैनात 39 बटालियन ने शहीद को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शहीद के भाई ने दी शहीद को मुखाग्नि
हापुड न्यूज़ संवाददाता सुनील कुमार
हापुड । जनपद के मेरठ रोड शांतिनगर (मिशन स्कुल के पीछे) निवासी ब्रह्मानन्द शर्मा के बड़े बेटे पंकज शर्मा आयु करीब 42 वर्ष की नियुक्ति 2002 बैच में आई टी बी पी की 55 वी बटालियन में हुई और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग आसाम प्रदेश के तेजपुर में चल रही है। जहाँ ड्यूटी के दौरान सन्दिग्ध परिस्थियों में जवान पंकज शर्मा शहीद हो गये। कुछ लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान पैर फिसलने से वह शहीद हुये है।
शहीद होने के बाद आई टी बी पी की 55 वी बटालियन में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्यदेव के निर्देशन में शहीद के पार्थिव शरीर को एयरफोर्स के विमान से दिल्ली लाया गया जहाँ से सुरक्षा व्यवस्था के साथ शहीद का पार्थिव शरीर को दिल्ली के तिगरी में तैनात आई टी बी पी की 22 वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में 6 जवानों के साथ हापुड लाया गया। हापुड में शहीद का पार्थिव शरीर उनके मेरठ रोड शांतिनगर स्थित पैतृक घर पर लाया गया। जहाँ पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिवार में जहां मातम छा गया वही क्षेत्र में जनपद के लाल के शहीद होने की सुचना पर क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। पूर्व विधायक गजराज सिंह सहित भाजपा सदर से विधायक विजयपाल आढ़ती भी भाजपा समर्थको के साथ उनके आवास पर पहुंच गये। शहीद को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गई तथा सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी पर ले जाया गया। चौराखी पहुंचने पर नोएडा से सब इंस्पेक्टर कृष्णगोपाल के नेतृत्व में आई टी बी पी की 39 बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को उनके छोटे भाई नीरज शर्मा जो कि एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है मुखाग्नि दी गई।
शहीद के पिता ब्रह्मानन्द शर्मा आयु करीब 73 वर्ष ने बताया कि परिवार में शहीद का माँ निर्मला शर्मा, पत्नी पूजा शर्मा, पुत्री अनुपमा शर्मा आयु करीब 12 वर्ष (कक्षा 8 की छात्रा), पुत्र रोहन आयु करीब 8 वर्ष (कक्षा 6 का छात्र) एवं शहीद का भाई नीरज शर्मा एवं उसका परिवार है। वह खुद मोदी कपड़ा मिल से रिटायर कर्मी है। बेटे के शहीद हो जाने से परिवार पर आर्थिक संकट के बादल भी छा गये है। बेटे के शहीद हो जाने पर उसकी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ सभी का बोझ उनके बूढ़े कंधो पर आ गया है। फ़िलहाल उनकी पत्नी एवं बच्चों को बुरा हाल है।
0 Response to "HAPUR NEWS - आई टी बी पी की 55 बटालियन में तैनात हापुड का लाल हुआ शहीद"
एक टिप्पणी भेजें