
HAPUR NEWS - विवाहिता की मौत परफिर लगे दहेज हत्या के आरोप
विवाहिता की मौत परफिर लगे दहेज हत्या के आरोप
आखिर कब तक चाहेंगे दहेज की बलि पर कन्याये
हापुड न्यूज़ संवाददाता अनुज सिन्धु
बाबूगढ़ । थाना क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावनी में आज फिर विवाहिता को जंगलों में तड़पता हुआ देखकर जहां ग्रामीणों में सनसनी फैल गई तो वही विवाहिता की मौत को देखकर गांव वालों का उसे ससुरालियों के प्रति आक्रोश भी बढ़ता दिखाई दिया।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी मोहम्मद जफर उर्फ चुनना ने अपनी पुत्री शाहिद की शादी 3 वर्ष पूर्व थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव अनूपपुर डिबाई निवासी सफाकत के पुत्र वसीम से करीब 3 वर्ष की थी आरोप है कि शादी के दौरान पिता द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से ₹1000000 नगद एवं समस्त घरेलू सामान देकर अपनी पुत्री को विदा किया गया था परंतु अब उसके ससुरालजन दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नही थे। ससुरालिया लगातार उनकी पुत्री के साथ अत्याचार करते हुए मारपीट कर दहेज और लाने की मांग कर रहे थे परंतु उनके द्वारा अपनी पुत्री को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया जाता था। लगातार ससुरालियों द्वारा 2000000 रुपए की मांग को पूरा करने में असमर्थ हो रहे थे।। राहगीरों द्वारा उनके पुत्री के गांव के जंगलों में पड़े होने की सूचना पर वह अपने परिवार एवं ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल अवस्था में अपनी पुत्री को लेकर घर आ गए जहां उनकी पुत्री ने उन्हें बताया कि उसके ससुरालियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर एक गाड़ी में डालकर गांव के जंगलों में फेंक दिया गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने तहरीर देते हुए अपनी बेटी के ससुर शपायत उसकी सांस रुकैया देवर नफीस जेठ कदीम एवं 2 पुत्र नदीम व शमीम के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष का कहना है कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही मृतका के परिजनों की तहरीर पर जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - विवाहिता की मौत परफिर लगे दहेज हत्या के आरोप"
एक टिप्पणी भेजें