
HAPUR NEWS - थाना टड़ियावाँ व थाना बेनीगंज की संयुक्त कार्यवाही
थाना टड़ियावाँ व थाना बेनीगंज की संयुक्त कार्यवाही
*एडीजी ज़ोन लखनऊ, एस एन साबत, के निर्देशन में ज़हरीली शराब के माफियाओं पर कसा जा रहा मज़बूत शिकंजा*
अंतर्जनपदीय गिरोह के अपमिश्रित शराब माफियाओं की क़रीब ₹ 50,00,000/- क़ीमत के प्लॉट व कारें की गईं ज़ब्त
हापुड न्यूज़ प्रदेश प्रभारी राजेश भास्कर
हरदोई । सितम्बर 2019 में थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा शराब माफ़ियाओं के गैंग का भाण्डाफोड़ कर ज़हरीली शराब, नक़ली रैपर, ढक्कन व ख़ाली बोतलों की बरामदगी के साथ तस्करों को जेल भेजा गया था। जिसके बाद इन कुख्यात तस्करों पर हरदोई पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की और विवेचना के दौरान *विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना टड़ियावाँ द्वारा* इनकी सम्पत्तियों को चिन्हित किया गया। तदुपरांत अब इनको ज़ब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात अन्तर्जनपदीय गैंग का सरग़ना मुकेश अवस्थी (*HS 103 A*), थाना संडीला, हरदोई का निवासी है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य प्रेमचन्द यादव, हरिओम रावत एवं विजय गुप्ता उर्फ छोटू *लखनऊ* के, एवं केशव यादव उन्नाव निवासी हैं।
हरदोई एसएसपी अजय कुमार ने शानदार कार्य करते हुए शराब माफ़ियाओं पर प्रभावी शिकंजा कसने वाली अपनी तेज़ तर्रार टीम को ₹ 25,000/- के नक़द ईनाम से नवाज़ा गया है। एस एस पी जा कहना है कि पूरे मामले में, गैंगेस्टर एक्ट के तहत विवेचना अभी भी जारी है। इस गैंग की अन्य संपत्तियों को चिन्हित करने हेतु विशेष टीमें जुटी हुईं हैं। जल्द ही, काली कमाई द्वारा अर्जित इनकी और भी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - थाना टड़ियावाँ व थाना बेनीगंज की संयुक्त कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें