
HAPUR NEWS - गर्भवती महिला की डिलीवरी में लापरवाही से मौत के आरोप के चलते परिजनों का अस्पताल पर हंगामा
गर्भवती महिला की डिलीवरी में लापरवाही से मौत के आरोप के चलते परिजनों का अस्पताल पर हंगामा
हापुड न्यूज़ के लिये सत्यनारायण चौहान
गढ़मुक्तेश्वर । थाना कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उस समय सनसनी फैल गई जब अस्पताल पहुंचे कुछ लोग अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक जच्चा की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुये हंगामा करने लगे।
आपको बता दे कि थाना क्षेत्र में संचालित श्रीराम हॉस्पिटल पर एक जच्चा प्रीति के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों की डिलीवरी में लापरवाही के आरोप के चलते हंगामा शुरू कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों की तहरीर पर जांच में जुट गई।
म्रतक जच्चा के परिजनों का तहरीर के आधार पर आरोप है कि उन्होंने हॉस्पिटल में 9 माह की गर्भवती प्रीति को गांव निवासी डॉ रिहान द्वारा संचालित एक हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए 9 अगस्त में सुबह करीब 7:00 बजे डॉ रिहान द्वारा संतोषजनक डिलीवरी किये जाने के अनुरोध व आश्वासन देने के बाद भर्ती कराया था। परंतु 10 अगस्त की सुबह प्रीति को दर्द एवं ब्लीडिंग होने लगी, उस समय अस्पताल में कोई प्रशिक्षित महिला अथवा पुरुष चिकित्सक मौजूद नहीं था, केवल झोलाछाप एवं बिना डिग्री धारी तथाकथित डॉक्टर व स्टाफ मौजूद था। प्रीति की तबीयत बिगड़ती गई, जिसके बाद अस्पताल संचालक एवं तथाकथित डाक्टरों ने कहा कि अब हम कुछ नहीं कर सकते, तुम इन्हें मेरठ ले जाओ। मेरठ जाते समय रास्ते में ही प्रीति की श्रीराम सिंह हॉस्पिटल गढ़ के स्टाफ इत्यादि की घोर लापरवाही से मौत हो गई। प्रीति की मौत अस्पताल संचालक एवं अपराधिक डॉक्टरों की घोर लापरवाही से हुई है। प्रीति की मौत के जिम्मेदार श्रीराम अस्पताल वाले हैं।
इस सम्बंध में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी का कहना है कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों से अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जायेगी जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी।
0 Response to "HAPUR NEWS - गर्भवती महिला की डिलीवरी में लापरवाही से मौत के आरोप के चलते परिजनों का अस्पताल पर हंगामा"
एक टिप्पणी भेजें