
HAPUR NEWS - बसपा नेता समर्थको सहित रालोद में शामिल
बसपा नेता समर्थको सहित रालोद में शामिल
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर। बसपा के वर्तमान जिला महामंत्री राजकुमार राजोरिया दलित समाज के नेता साथियों सहित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सर्कुलर रोड पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए। रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के समक्ष व कमल गौतम जी के विशेष प्रयासों से आज अपने सैकड़ो साथियो के साथ राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोक दल में ही दलित समाज का हित है व राष्ट्रीय लोकदल में सभी वर्गों का सम्मान है। वर्तमान सरकार में जिस तरह से दलितों व किसान-मजदूरों पर अत्याचार हो रहा है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। आने वाली सरकार रालोद की होगी।
आज सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से राजकुमार राजोरिया जी महामंत्री बसपा, सचिन कुमार, रोहिताश कुमार, संजय कुमार ,मुकेश कुमार ,कुलदीप, संदीप, दीपक कुमार ,समरपाल, अजय, बंटी, रोशन लाल ,राकेश कुमार, कर्म सिंह आदि दर्जनों लोग बसपा छोड़ रालोद में शामिल हुए शामिल कराने के दौरान मुख्य रूप से रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,कमल गौतम, नौशाद खान ,अशोक बालियान, पराग चैधरी, राजू बाल्मीकि, माधोराम शास्त्री,समद खान, हँसराज जावला, अंकित सहरावत ,विकुल राठी ,नसीम राणा, अश्वनी चैधरी आदि मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - बसपा नेता समर्थको सहित रालोद में शामिल"
एक टिप्पणी भेजें