
HAPUR NEWS - राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं का बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन
राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं का बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर/जानसठ । आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी के आह्वान पर लोक दल कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध जानसठ तहसील मुख्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी नें कार्यक्रम की अध्यक्षता जबकि सफल संचालन नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुल्तान राव एवं आरएलडी नेता ब्रजवीर राठी ने संयुक्त रूप से किया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोकदल कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी डीजल पेट्रोल सरसों का तेल और बिजली की बढ़ोतरी दरों के साथ कानून व्यवस्था और महंगाई के मद्देनजर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुलतान राव नेतृत्व में नगर इकाई कमेटी के लोकदल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जानसठ तहसील मुख्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया । इस धरने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं काफी जोश नजर आया । आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल मुखिया जयंत चौधरी के आह्वान पर जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने का ऐलान किया गया था । पार्टी हाईकमान के आदेशानुसार आरएलडी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता काफी तादाद में यहां एकत्रित हुए हैं । जहां उन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ महंगाई डीजल पेट्रोल सरसों के तेल रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों और किसानों के बिल को लेकर विरोध जताया।
वही इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने यह ऐलान भी किया है कि सरकार हमारी बातों को सुने और समझे नहीं तो अब आगे यह आंदोलन और भी उग्र रूप अख्तियार कर सकता है। वही उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि जनपद भर से हमारे कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं । उनको पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है । पुलिस पर कार्यकर्ताओं को रोककर धरने को कमजोर करना चाहती है लेकिन सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी तो हम आगे और भी उग्र आंदोलन करेंगे। दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी ब्लॉक अध्यक्ष नुसरत कुरैशी जानसठ नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुलतान राव जमशेद सहित काफी तादाद में आरएलडी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं का बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें