-->
HAPUR NEWS - सडके हादशे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील

HAPUR NEWS - सडके हादशे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील

शादी की खुशियां मातम में तब्दील

कैंटर ने मारी बाइक में पीछे से जबरदस्त टक्कर एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान
मुजफ्फरनगर जानसठ । कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक बाइक सवार को कैंटर गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक पर सवार एक युवक व दो महिला सड़क पर नीचे गिर गए और एक महिला को कैंटर गाड़ी ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही सांसो की डोर टूट गई स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया तो पुलिस ने चालक को कैंटर सहित दबौच लिया और घायलों को यूपी डायल 112 नें सीएचसी जानसठ पहुंचाया। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा निवासी प्रवेज पुत्र राशिद अपनी बहन शाजमा व मां हनीफा़ के साथ बाइक पर सवार होकर शादी की तैयारियों के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जा रहा था लेकिन जैसे ही वह जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल के निकट पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो पीछे से डीसीएम कैंटर ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार प्रवेज व उसकी मां हनीफा़ बहन शाजमा तीनों सड़क पर गिर गए और शाजमा को कैंटर ने बुरी तरह कुचल दिया जिससे शाजमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी जिस पर यूपी डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को कैंटर सहित हिरासत में ले लिया जबकि घायलों को यूपी 112 के चालक मेहराज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सीएचसी जानसठ पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जबकि मृतक शाजमा के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस ने पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर जब इसकी सूचना संभलहेड़ा गांव में पहुंची तो घटनास्थल पर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पडी भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस की कई गाड़ियों को बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल का नजारा जिसने भी देखा उसका कलेजा भर आया।
शव को देखकर परिजन हो गए बेहोश

गांव कवाल के निकट बाइक व कैंटर के एक्सीडेंट में मृतक महिला के परिजन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर बेहोश हो गए आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी बामुश्किल परिजनों को संभाला और उनको एक तरफ लिटाया काफी देर के बाद होश आने पर पानी पिलाया लेकिन परिजन बार-बार बेहोश होते रहे ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर में शादी की तैयारियां को लेकर खुशनुमा माहौल था लेकिन एक्सीडेंट में परिवार की एक महिला के मरने के कारण  खुशियां गम में तब्दील हो गई।
कवाल से तालडा़ मोड़ तक होते रहते हैं एक्सीडेंट•••••• 
जानसठ क्षेत्र में होने वाले ज्यादातर एक्सीडेंट को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोड मानव खून का प्यासा रोड है अक्सर कवाल से तालड़ा मोड़ तक आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इस और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

0 Response to "HAPUR NEWS - सडके हादशे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article