
HAPUR NEWS - महिला सहित पांच लुटेरों के गिरोह का पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश
महिला सहित पांच लुटेरों के गिरोह का पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश
गढ़मुक्तेश्वर । थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना में एक महिला सहित पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी* व पुलिस टीम ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ जबर्दस्त प्रहार करते हुए घुमंतू जाति के एक महिला सरगना सहित कुल 5 लुटेरों को डकैती की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जो थाना सिंभावली व गढ़मुक्तेश्वर एनसीआर क्षेत्रों में की गई लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूट से सम्बंधित सफेद व पीली धातु के करीब 6 लाख रुपये कीमत के आभूषण एवं लूट में प्रयोग किया जाने वाला ऑटो व बाइक के साथ अवैध असलहा बरामद किया है।
क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा : अजय चौधरी
हापुड न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान सैफी
हापुड न्यूज़ संवाददाता आरिफ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना में एक महिला सहित पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत *गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी* व पुलिस टीम ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से अपराधियों के खिलाफ जबर्दस्त प्रहार करते हुए घुमंतू जाति के एक महिला सरगना सहित कुल 5 लुटेरों को डकैती की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जो थाना सिंभावली व गढ़मुक्तेश्वर एनसीआर क्षेत्रों में की गई लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूट से सम्बंधित सफेद व पीली धातु के करीब 6 लाख रुपये कीमत के आभूषण एवं लूट में प्रयोग किया जाने वाला ऑटो व बाइक के साथ अवैध असलहा बरामद किया है।
पूछताछ में इन्होंने बताया है कि हम लोग घुमन्तु जाति के हैं तथा कुछ समय के बाद अपना रहने का स्थान बदलते रहते हैं, हम लोगों ने एनसीआर के जनपदों में गिरोह बनाकर अनेकों चोरी/लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। हमारे गिरोह में महिलाओं सहित 7 से 8 लोग रहते हैं, चौराहों के आसपास जाकर हमारे एक - दो साथी रैकी कर सवारी का इन्तजार कर रहे पुरूष / महिलाओं को ईको गाडी व टैम्पू में बैठा लेते है। उसके बाद उनको रास्ते में सूनसान जगह देखकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं और उन्हें उतारकर हम लोग चले जाते हैं। हम जिन इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना होता है वहीं पर अपना डेरा डालते है, हमारी महिलायें दिन में मांगने-खाने के बहाने से घूम-फिरकर मकानों की रैकी कर लेती हैं फिर हम योजनाबद्ध तरीके से रात में उन घरों में घुसकर चोरी / लूटपाट की घटना को अंजाम देकर उस स्थान को बदकर अन्य जगह अपना डेरा डाल लेते हैं। चोरी व लूटपाट से प्राप्त जेवरात को डिब्बों व पॉलिथीन में रखकर अपने डेरों के नीचे मिट्टी या रेत खोदकर उसके नीचे दबाकर रख देते है। आपराधिक वारदातों के सम्बंध में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने बताया है कि उन्होंने अपने गिरोह के साथ मिलकर हापुड में आज से करीब 03 महीने पहले स्याना चौपला से एक महिला को ईको में बैठाकर उसके साथ लूटपाट की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि अपने गिरोह के साथ मिलकर करीब एक वर्ष पूर्व भी थाना क्षेत्र सिम्मावली में एक महिला को ईको गाडी बैठाकर उसके साथ सोने-चांदी व पैसों की लूटपाट की थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गिरोह के साथ मिलकर करीब 05 माह पूर्व थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा गढ़ में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अपने गिरोह के साथ मिलकर उन्होंने जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों में भी अनेकों घटनाएं की हैं, जिनके सम्बन्ध में पूरी जानकारी की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार सभी लुटेरों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - महिला सहित पांच लुटेरों के गिरोह का पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश"
एक टिप्पणी भेजें