
HAPUR NEWS : मेरठ में बेख़ौफ़ अपराधी शास्त्रीनगर में दिन दहाड़े पार्षद की गोलियां बरसाकर हत्या*
*मेरठ में बेख़ौफ़ अपराधी शास्त्रीनगर में दिन दहाड़े पार्षद की गोलियां बरसाकर हत्या*
मृतक पार्षद जुबैर AIMIM (ओवैसी की पार्टी) से शहर विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहा था
प्रोपर्टी डीलिंग का भी कार्य करता था। पार्षद जुबैर देहरादून में एक कॉलोनी काट रहा था। इससे पहले उसने बिजली बंबा बाईपास पर एक कॉलोनी काटी थी।
मामले में पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही हैं
हापुड न्यूज़ संवाददाता ललित शर्मा
मेरठ । जनपद में भले ही पुलिस अपराध पर नियंत्रण के दावे करती हो, लेकिन हकीकत में यहां छेड़छाड़ से लेकर हत्याओं तक की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। यहां शनिवार दिन दहाड़े बदमाशों ने वार्ड 80 से पार्षद जुबैर को सरेराह गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर निवासी जुबैर पार्षद हैं तथा प्रोपर्टी डीलिंग का भी कार्य करते हैं। पार्षद जुबैर AIMIM (ओवैसी की पार्टी) से शहर विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहा था।जुबैर का एक मकान संतोष नर्सिंग होम के पास है। शनिवार सुबह इस मकान में ताला लगा कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियां लगने से पार्षद जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई।
दिनदहाड़े पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जानकारी लगते ही एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि प्राथमिक जांच में बदमाशों द्वारा हत्या होना बताया गया है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। अभी परिवार के लोगों से भी इस संबंध में बात की जाएगी, ताकि पता चले कि पार्षद का किसी के साथ कोई विवाद तो नही चल रहा था।
0 Response to "HAPUR NEWS : मेरठ में बेख़ौफ़ अपराधी शास्त्रीनगर में दिन दहाड़े पार्षद की गोलियां बरसाकर हत्या*"
एक टिप्पणी भेजें